महासमुन्द
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बागबाहरा, 24 जनवरी । ग्राम खुसरूपाली में आयोजित भक्त गुहा निषाद जयंती समारोह में खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव शामिल हुए। ग्राम खुसरूपाली में निषाद समाज द्वारा भक्त गुहा निषाद जयंती समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खल्लारी विधायक द्वारिकाधीश यादव थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व उपाध्यक्ष कृषक कल्याण परिषद छत्तीसगढ़ शासन महेंद्र चंद्राकर ने की। विशेष अतिथि के रूप में जनपद अध्यक्ष केशव चंद्राकर, नंदकुमार निषाद, सरपंच पार्वती धु्रव, जनपद सदस्य भूपेंद्र दीवान मौजूद थे।
मुख्य अतिथि विधायक श्री यादव ने भगवान राम और माता सीता के साथ निषाद समाज के राजा गुहा निषाद के छायाचित्र की पूजा-अर्चना और दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि भगवान गुहा निषाद राज और मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की मित्रता अटूट विश्वास और समर्पण का प्रतीक है। निषाद राज जी का जीवन हमें सेवा और सामाजिक समरसता की सीख देता है। उनके आदर्श आज भी प्रासंगिक हैं और हमें उनके बताए मार्ग पर चलकर समाज को संगठित और सशक्त बनाना चाहिए।
विधायक श्री यादव ने कहा कि निषाद समाज अपने गौरवशाली इतिहास के लिए जाना जाता है। रामायण काल में भगवान राम, माता सीता और लक्ष्मण को अपनी नाव से नदी पार कराने वाले निषाद राज भगवान राम के परम मित्र के रूप में पूजे जाते हैं।
कार्यक्रम में प्रमख रूप से सलाहकार कीर्तन निषाद, अध्यक्ष भगत राम निषाद, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश निषाद, प्रदेश सचिव जानकी निषाद, गिरीश पटेल, एडिशन ठाकुर बाघामुड़ा सरपंच, नारायण निषाद, नोखे ध्रुव, विनोद चंद्राकर सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद थे।


