महासमुन्द

लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण के लिए 27 तक आवेदन
24-Jan-2026 3:20 PM
लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण के लिए 27 तक आवेदन

महासमुंद,24जनवरी। जिले में समग्र शिक्षा विभाग द्वारा रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत जिले की 183 शालाओं में आत्मरक्षा प्रशिक्षकों की भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए थे। जिला शिक्षा अधिकारी सह जिला परियोजना अधिकारीए समग्र शिक्षा ने जानकारी देते हुए बताया ेिक जारी विज्ञप्ति में समिति द्वारा नियमों में शिथिलता प्रदान करते हुए एक अभ्यर्थी को दो विद्यालयों में आवेदन करने हेतु पात्र किया गया है। इसके साथ ही ब्राउन बेल्ट प्राप्त अभ्यर्थियों को शामिल किए शामिल किए जाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि जुडो.कराटे संघ के पदाधिकारियों द्वारा प्रशिक्षकों से संबंधित जानकारी निर्धारित प्रपत्र में भरकर दिनांक 27 जनवरी 2026 तक स्पीड पोस्ट अथवा डाक के माध्यम से जिला परियोजना कार्यालय,समग्र शिक्षा में प्रस्तुत की जा सकती है।

 निर्धारित तिथि पश्चात प्राप्त आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।


अन्य पोस्ट