महासमुन्द

छत्तीसगढ़ की महिला पत्रकारों का गुजरात अध्ययन भ्रमण
18-Jan-2026 12:08 AM
छत्तीसगढ़ की महिला पत्रकारों  का गुजरात अध्ययन भ्रमण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 17 जनवरी।
छत्तीसगढ़ सरकार के जनसंपर्क विभाग की पहल पर राज्य की तीस महिला पत्रकारों को गुजरात अध्ययन भ्रमण पर भेजा गया है। यह टीम कल 16 जनवरी को गांधी नगर स्थित गुजरात विधानसभा पहुंची। वहां अध्ययन के दौरान देखा कि अपने शिक्षकों के साथ स्कूली बच्चे भी सदन में भ्रमण के लिए पहुंचे थे। वहां जनसम्पर्क विभाग के अधिकारियों ने टीम को गुजरात विधानसभा के पत्रकार दीर्घा में बिठाकर सदन की तमाम तरह की कार्रवाईयों और रूपरेखा की जानकारी दी।
वहां के अधिकारियों ने बताया कि गुजरात विधानसभा पूरी तरह पेपरलेस है और सारी कार्रवाई कम्प्यूटराइज्ड है और सदन की किसी भी कार्रवाई का सीधा प्रसारण नहीं होता है, यहां तक कि सदन का फोटो भी सार्वजनिक नहीं किया जा सकता।
छत्तीसगढ़ से गई टीम ने पाया कि भवन के ग्राउंड फ्लोर पर बड़े से हॉल में तमाम भूतपूर्व मुख्यमंत्रियों के फोटो टंगे हुए हैं। गुजरात के अधिकारियों ने  कहा कि महिला पत्रकारों की टीम को गुजरात भेजना वुमेन इम्पॉवरमेंट की एक शानदार मिसाल है।
गौरतलब है कि रायपुर से दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट में 15 जनवरी की सुबह-सुबह छत्तीसगढ़ की कई महिला पत्रकारों को राज्य सरकार की पहल पर गुजरात अध्ययन भ्रमण पर भेजा गया है।  
इनके सहयोग के लिए जनसंपर्क विभाग के दो पुरुष अधिकारी-कमलेश साहू और प्रेमशंकर पटेल, दानेश्वरी साहू, आमना मीर के अलावा दो अन्य महिला अधिकारी भी गुजरात पहुंचे हैं।
 इस प्रेस टूर में शामिल महिला पत्रकारों में निशा द्विवेदी,करिश्मा सोनी,. सुप्रिया पांडेय, उत्तरा विदानी, कोमल धनेसार, तनु वर्मा चंद्राकर, प्रियंका जायसवाल, चित्रा पटेल, नेहा श्रीवास्तव, दामिनी बंजारे, पुष्पा नितिन रोकड़े, सरिता ध्रुव, विनय त्रिवेदी अवस्थी, नीरा साहू, मीना, निशा मसीह, उषा सोनी, जिज्ञासा चंद्रा, तंज़ीम नाज़, कमरुन निशा, नूरजहां, रत्चला बंछोर,कमरुन निशा, नूरजहां, रचना बंछोर,राजश्री गुप्ते, शगुफ्ता शिरीन, सरिता दुबे, मधुमिता शेखर शामिल हैं। जानकारी अनुसार छत्तीसगढ़ सरकार ने इस बार पहली बार जनसंपर्क विभाग के बजट में प्रेस टूर के नाम पर प्रावधान किया है। हाल ही में राज्य के अलग-अलग जिलों के पत्रकारों का टूर आयोजित किया गया था।
 ऐसा नहीं है कि इसके पहले प्रेस टूर आयोजित नहीं हुए। छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद पत्रकारों को गुजरात, आंध्र और कर्नाटक के टूर पर भेजा गया था। उसके बाद थाईलैंड, गोवा आदि के टूर भी हुए। विधानसभा पत्रकार दीर्घा समिति के माध्यम से भी पत्रकारों के हर साल टूर आयोजित होते हैं।


अन्य पोस्ट