महासमुन्द
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,14जनवरी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आई.नागेश्वर राव के निर्देशन में इंडियन कॉलेज ऑफ एजुकेशन में विद्यार्थियों के लिए राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रणों कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत जागरूकता कार्यशाला एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान तंबाकू सेवन के दुष्प्रभावों,े कोटपा एक्ट 2003 की समस्त धाराओं, नशा मुक्ति केंद्रों की जानकारी प्रदान की गई। वहीं क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट टिकेश्वरी गिरी गोस्वामी द्वारा पीपीटी के माध्यम से तनाव प्रबंधन एवं आत्महत्या रोकथाम जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई।
इस अवसर पर विद्यार्थियों को एंटी टोबैको वालंटियर के रूप में चयनित कर तंबाकू मुक्त समाज के निर्माण हेतु शपथ दिलाई गई। साथ ही महाविद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षकों को शैक्षणिक संस्थानों को तंबाकू मुक्त बनाने से संबंधित मापदंडों की विस्तृत जानकारी दी गई तथा टोफी की प्रक्रिया भी पूर्ण की गई। कार्यशाला में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की सक्रिय सहभागिता रही और कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वास्थ्य विभाग की टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।


