महासमुन्द
ओडिशा से महासमुंद के रास्ते हरियाणा ले जा रहे थे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,10 जनवरी। थाना कोमाखान एवं एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करते 3 अंतर राजीय तस्करों को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से 30 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 15 लाख रुपए, तस्करी हेतु प्रयुक्त सफेद रंग की कार कीमती 3 लाख रुपए, 5 मोबाइल कीमती 37 हजार रुपए बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार एंटी नारकोटिक्स थाना कोमाखान टीम को 9 जनवरी को सूचना मिली कि भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ गांजा ओडि़शा से होकर महासमुंद के रास्ते गुजरने वाली है। टीम सूचना पर टेमरी नाका के पास बैरिकेट लगाकर वाहन का इंतजार कर रही थी कि ओडिशा की ओर से एक सफेद रंग टोयटा कार को आते देखा है। वाहन को रुकवाने पर उसमें तीन लोग सवार मिले। वाहन की तलाशी लेने पर वाहन के पीछे की डिक्की अंदर सफेद प्लास्टिक की बोरियों में अवैध रूप से गांजा रखना पाया गया।
गांजा के संबंध में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि ओडि़शा के भवानी पटना से अवैध गांजा लेकर सीसरखास रोहतक हरियाणा ले जा रहे थे। आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 03 नग सफेद रंग की प्लास्टिक बोरियों में प्रत्येक बोरी में 10-10 किलोग्राम भरा अवैध मादक पदार्थ जुमला 30 किलोग्राम गांजा कीमती 15लाख रुपए, एक सफेद रंग की टोयटा कार कीमती 3 लाख रुपए, 5 नग मोबाइल कीमती 37 हजार रुपए जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना कोमाखान के कार्रवाई कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
गिरफतार आरोपियों में विकास सिंह रोहतक हरियाणा, प्रमोद माहोर सोनारोवाला भिवानी हरियाणा तथा प्रशांत डागा दक्षिण पश्चिम दिल्ली शामिल हैं।


