महासमुन्द
महासमुंद, 17 दिसंबर। ग्राम जोगीडीपा (पटेवा) में छग के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद वीर नारायण सिंह की शहादत दिवस पर वीर मेला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष निखिलकांत साहू शामिल हुए। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष श्री साहू ने शहीद वीर नारायण सिंह की प्रेरक जीवन गाथा और बलिदान का स्मरण करते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि वीर नारायण सिंह ने छत्तीसगढ़ में अंग्रेजों की बुनियाद हिलाकर रख दी थी।
उनका बलिदान लोकहित व देश हित को समर्पित है। ऐसे वीर महापुरुष का जन्म हमारे छत्तीसगढ़ की पुण्य भूमि पर होना हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने समस्त ग्रामीणों को वीर मेला की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में सौरभ लोधी, मोहित ध्रुव, श्रृष्ठी ध्रुव, गणेश ध्रुव, डेजी रानी नेताम, पवन ध्रुव, ईश्वर ध्रुव, सत्यवान ध्रुव, घासू दीवान, राजेंद्र गंगवंशी आदि उपस्थित थे।


