महासमुन्द

दिव्यांगजन प्रमाणन शिविर 8 को सियान क्लब तुमगांव में
05-Dec-2025 3:11 PM
दिव्यांगजन प्रमाणन शिविर 8 को सियान क्लब तुमगांव में

महासमुंद, 5 दिसंबर। दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के तहत अधिसूचित 21 प्रकार की दिव्यांगताओं के आधार पर दिव्यांगता धारक व्यक्तियों के प्रमाणीकरण हेतु जिला मेडिकल बोर्ड, जिला चिकित्सालय महासमुंद द्वारा विकासखण्ड महासमुंद में आयोजित होने वाले शिविर के स्थान में परिवर्तन किया गया है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यह शिविर जनपद पंचायत परिसर महासमुन्द में सोमवार 08 दिसम्बर 2025 को प्रात: 10:00 बजे से सायं 04:00 बजे तक आयोजित किया जाना था। तत्संबंध में अब शिविर के स्थान में परिवर्तन करते हुए इसे पूर्ववत तिथि एवं समय पर ही सियान क्लब, वार्ड क्रमांक 07, नगर पंचायत तुमगांव में आयोजित किया जाएगा। उप संचालक समाज कल्याण संगीता सिंह ने दिव्यांगजनों से अपील की है।

 कि वे निर्धारित तिथि को स्थल पर पहुंच कर शिविर का लाभ लें।


अन्य पोस्ट