महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,14 मई। अंग्रेजी माध्यम कॉलेज स्वामी आत्मानंद शासकीय कॉलेज में वार्षिक क्रीड़ा उत्सव 2024-25 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निखिलकान्त साहू नगर पालिका अध्यक्ष महासमुंद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर अनुसुइया
अग्रवाल ने की। संयोजक महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक हिंदी प्रतिमा चंद्राकर तथा छात्र संघ संयोजक रवि देवांगन सहायक प्राध्यापक अर्थशास्त्र मौजूद थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.अनुसुइया अग्रवाल ने अपने आशीर्वचन में बच्चों का उत्साहवर्धन किया एवं बताया कि खेल शिक्षा का अभिन्न अंग है। उन्होंने बच्चों के सर्वांगीण विकास के महत्व पर प्रकाश डाला।
मुख्य अतिथि निखिलकांत साहू ने खेल से विद्यार्थी जीवन के अनुशासित होने की बात कही। उन्होंने बच्चों को अपने महाविद्यालयिन शिक्षा के दौरान होने वाले खेलों के अनुभवों को साझा किया। तत्पश्चात विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। खेल कार्यक्रमों की शुरुआत प्रात: 8 बजे से महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी तृपेश साहू एवं समस्त स्टाफ की उपस्थिति में प्रारंभ हुआ।
इस वार्षिक क्रीड़ा उत्सव में मुख्य रूप से क्रिकेट, शतरंज, दौड़, बैकवर्ड दौड़, लंगड़ी दौड़, पंजा लड़ाना (आर्म रेसलिंग ), बॉल इन बकेट, कुर्सी दौड़ जैसे रोचक खेल हुए। जिसमें क्रिकेट में आत्मानंद जूनियर की टीम ने जीत हासिल की। आत्मानंद सीनियर रनर अप रहे। वैसे ही आर्म रैसलिंग में सिबतैन, आदिल, विजय लक्ष्मी, माहिनूर खान, बाल इन बकेट में हेमलता निषाद,ट्विंकल साहू, म्यूजिकल चेयर में आकृति यादव, हरशु साहू ने जीत दर्ज किया। महाविद्यालय में हुए विविध खेलों पर बेस्ट प्लेयर का अवार्ड के रूप में हुसैन चौहान ने क्रिकेट, निखिल साहू ने आर्चरी, अंकुर जैन, अभय, गणेश एवं सिबतैन रजा को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम का संचालन निलेश कुमार तिवारी, अतिथि शिक्षण सहायक गणित ने किया। संपूर्ण कार्यक्रम के दौरान तरुण कुमार बांधे सहायक प्राध्यापक वाणिज्य, मुकेश कुमार सिन्हा अतिथि व्याख्याता कंप्यूटर एप्लीकेशन, हरिशंकर नाथ अतिथि व्याख्याता राजनीतिक विज्ञान, डॉ. ग्लैडिश एस मैथ्यू अतिथि व्याख्याता समाजशास्त्र, आलोक हिरवानी अतिथि व्याख्याता कंप्यूटर साइंस, चित्रेश बरेठ अतिथि व्याख्याता रसायन शास्त्र, संजय कुमार अतिथि व्याख्याता अंग्रेजी, शिखा साहू अतिथि शिक्षण सहायक गणित, खुशबू लाइब्रेरियन, जगतारण बघेल लैब टेक्नीशियन, शेषनारायण साहू लैब टेक्नीशियन, नानक साहू कंप्यूटर ऑपरेटर समेत सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।