महासमुन्द

राज्य बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी: महासमुंद के विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा
17-Oct-2024 2:11 PM
राज्य बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी: महासमुंद के विद्यार्थियों ने दिखाई प्रतिभा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,17अक्टूबर।
सरस्वती शिक्षा महाविद्यालय अंबिकापुर में आयोजित राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी और पश्चिम भारत विज्ञान मेला व विज्ञान नाटिका 2024 का आयोजन में महासमुंद जिले से 7 बाल वैज्ञानिक सिमरन जांगड़े, हितेश साहू, हर्षा साहू, छत्रपाल साहू, भोजराज चक्रधारी, प्रिया यादव व व्याख्याता चंद्रशेखर मिथलेश ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। 

सिमरन ने किसानों को पराली जलाने के बजाए उसका प्रबंधन किए जाने और प्रदषण कम करने, हितेश ने प्राकतिक व खेती खुशहाल किसान योजना, छत्रपाल ने ट्रेन एक्सीडेंट अलर्ट सिस्टम, भोजराज ने वाकिंग स्टिक फ ॉर डिसेबल्ड पर्सन, प्रिया ने घन की रंगहीन और रंगीन फलकों की गणना करने के मॉडल बनाए।

 


अन्य पोस्ट