महासमुन्द

कबड्डी सपर्धा: महासमुंद की महिला टीम ने मारी बाजी
17-Oct-2024 2:11 PM
कबड्डी सपर्धा: महासमुंद की महिला टीम ने मारी बाजी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,17 अक्टूबर।
शासकीय मिनीमाता कन्या महाविद्यालय बलौदाबाजार में आयोजित परिक्षेत्र स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में महासमुंद के महाप्रभु वल्लभाचार्य कॉलेज की महिला कबड्डी टीम ने जीत हासिल की। 

टीम ने पहले मैच में शासकीय महाविद्यालय पिथौरा को हराकर जीत की शुरुआत की। सेमीफाइनल मैच में महाविद्यालय बसना को हराकर फाइनल में जगह बनाई। फाइनल मैच महाविद्यालय महासमुंद और महाविद्यालय बागबाहरा के मध्य खेला गया। जिसमें महासमुंद की महिला टीम विजयी रहीं। 

टीम के खिलाड़ी हसीना कप्तान, प्रीति, चांदनी, ज्योति, अंजनी, रामेश्वरी, दिव्यानी, पूर्णिमा ने बेहतर प्रदर्शन किया। महिला खिलाडिय़ों का चयन राज्यस्तरीय स्पर्धा के लिए हुआ है।


अन्य पोस्ट