महासमुन्द

बीईओ के आश्वासन पर माने
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 15 अक्टूबर। सोमवार को सरायपाली क्षेत्र के शासकीय प्राथमिक शाला लिमाऊगुड़ा में शिक्षक की व्यवस्था करने की मांग को लेकर पालकों ने बच्चों को स्कूल नहीं भेजा और स्वयं स्कूल के गेट के सामने धरने पर बैठ गए। अंतत: बीईओ ने तत्काल एक शिक्षक की व्यवस्था की और बाकी शिक्षकों की व्यवस्था करने के आश्वासन पर उन्होंने धरना समाप्त किया।
ब्लॉक मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर दूर लिमाऊगुड़ा प्रायमरी स्कूल के गेट पर धरना प्रदर्शन कर रहे रविलाल चौहान, चित्रसेन, सुषमा चौहान, सविता चौहान, केंवरा चौहान, नरेंद्र निषाद सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि इस विद्यालय में 58 बच्चे अध्ययनरत हैं और उन्हें पढ़ाने के लिए सिर्फ एक शिक्षक मौजूद हैं। ऐसे में पालकों को भी बच्चों के भविष्य की चिंता सता रही है। ग्रामीणों के द्वारा कई बार शिक्षक व्यवस्था के लिए विकासखंड शिक्षा अधिकारी को आवेदन दिया गया, लेकिन इसके बाद भी शिक्षक की व्यवस्था नहीं की गई।
आखिरकार आक्रोशित पालकों ने अपने बच्चों को स्कूल स्कूल न भेजकर स्वयं स्कूल पहुंचे मेन गेट के सामने ही धरना शुरू कर दी। यहां नारेबाजी कर शिक्षक व्यवस्था की मांग करने लगे। ग्रामीणों ने कहा कि जब तक शिक्षक की मांग पूरी नहीं होगी, तब तक उनका धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा।
उन्होंने बताया कि लगभग साल भर से शिक्षक की मांग कर रहे हैं लेकिन आज तक यहां शिक्षक नहीं भेजे गए। पालकों के धरने की जानकारी मिलते ही बीईओ प्रकाशचंद्र मांझी तत्काल शासकीय प्राथमिक शाला लिमाऊगुड़ा पहुंचे और उन्होंने कल ही एक शिक्षक की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया।
बीईओ के आश्वासन के बाद पालकों ने धरना समाप्त किया। बीईओ ने शासकीय प्राथमिक शाला काकेनचुवां में पदस्थ सहायक शिक्षक छबिलाल साव की व्यवस्था लिमाऊगुड़ा में कर दी है। उन्हें तत्काल लिमाऊगुड़ा में पदभार ग्रहण करने के लिए आदेशित किया गया है।