महासमुन्द

नवाखाई मिलन महोत्सव में विधायक हुए शामिल
14-Oct-2024 3:15 PM
नवाखाई मिलन महोत्सव में विधायक हुए शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बागबाहरा, 14 अक्टूबर।
ध्रुव गोड़ समाज द्वारा ग्राम जुनवानी कला के नागिन मंदिर में आयोजित नवाखाई मिलन समारोह में पूर्व संसदीय सचिव व वर्तमान विधायक द्वारिकाधीश यादव के मुख्य अतिथि में संपन्न हुआ।

इस मिलन महोत्सव की अध्यक्षता ध्रुव गोड़ समाज के अध्यक्ष भीखम सिंह ठाकुर व राधेलाल ठाकुर सरपंच जुनवानी कला ने की। वहीं विशेष अतिथि की आसंदी परजनपद पंचायत बागबाहरा के सभापति मंगलू ठाकुर ,जुनवानी कला उप सरपंच नरेंद्र ठाकुर, ध्रुव गोड़ समाज के संरक्षक फूल सिंह ध्रुव, जिला उपाध्यक्ष चंदा राम ध्रुव, उपाध्यक्षसूअर माल परिक्षेत्र अंजोर सिंह ध्रुव, सचिन ध्रुव गोड़ समाज सूअरमाल चंद्रशेखर ध्रुव विराजमान रहे।

इस नवाखाई मिलन महोत्सव का शुभारंभ ध्रुव गोड़ समाज के आराध्य देवी देवताओं की पूजा-अर्चना से हुआ। समाज के पदाधिकारी व सदस्यों न ेविधायक द्वारकाधीश यादव सहित उपस्थित अतिथियों का पुष्पाहार के साथ भव्य स्वागत किया। तत्पश्चात मचिया कार्यक्रम प्रारंभ हुआ, जिसमें विधायक द्वारिकाधीश यादव ने अपने उद्बोधन में नवाखाई पर्व के आयोजन की आवश्कता एवं महत्व पर सारगर्भित व्याख्यान दिया।

इस अवसर परशहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ठाकुर, शमीम खान, लोकेश दीवान सही तो बड़ी संख्या में ध्रुव गोड़ समाज के पदाधिकारी व सदस्य गण तथा बड़ी संख्या में माताएं बहने उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट