महासमुन्द

तीन दिनी गरबा महोत्सव
09-Oct-2024 3:40 PM
तीन दिनी गरबा महोत्सव

महासमुंद,9 अक्टूबर। स्थानीय हाउसिंग बोर्ड मचेवा ईडब्लूएस गणेशोत्सव समिति द्वारा पंचमीं के उपलक्ष्य पर तीन दिवसीय गरबा महोत्सव का  आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर रंग बिरंगे परिधान में बच्चों से लेकर महिलाएं ओर युवा थिरकते नजर आए। रात्रि साढ़े सात से 10 बजे तक कॉलोनीवासियों द्वारा गरबा किया जा रहा है। सोमवार रात गरबा गीतों के साथ-साथ छत्तीसगढिय़ा सुआ और मुझे चढ़ गया भगवा रंग में भी  कॉलोनीवासियों ने जमकर गरबा किया।
 


अन्य पोस्ट