महासमुन्द

छुआछूत को लेकर समाज को अपमानित करने का आरोप, थाने में शिकायत
13-Sep-2024 4:12 PM
छुआछूत को लेकर समाज को अपमानित करने का आरोप, थाने में शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बसना,13 सितंबर।
महासमुंद के गांव में छुआछूत को लेकर समाज को अपमानित करने का मामला सामने आया है। पीडि़त पक्ष ने आरोपी के खिलाफ  बसना थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
बसना अंतर्गत ग्राम जमड़ी  में गाड़ा चौहान तथा सतनामी समाज में छुआछूत को लेकर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें उल्लेख है कि  जमाड़ी में भरत डडसेना  5 सितंबर को अपने घर में सत्यनारायण कथा आयोजन किया था।  प्रसाद एवं भोजन भंडारा के लिए गांव के समस्त ग्रामीण को आमंत्रित किया था।

गांव के विजय पटेल ने भरत डडसेना के घर जाकर बोला कि पूजापाठ करवा रहा हैं और छोटी जाति के लोग  को बुला करके हमारे साथ में बिठा कर खाना खिलाएगा। यह हम लोगों का अपमान है, इस प्रकार से बोल करके खाना बनानेव ाले को बुलाकर ले गया। 

गाड़ा और सतनामी समाज को अपमानित करने पर विजय पटेल के खिलाफ ग्रामीणों में रोष है। गाड़ा और सतनामी समाज के लोगों ने आरोपी विजय पटेल पर कार्रवाई करने लिखित रूप में थाना में रिपोर्ट दर्ज कराये हैं।
इस संबंध में थानेदार का कहना है कि जाँच करने से पता चलेगा।

वहीं  आरोपी विजय पटेल को पूछने से उसका कहना है कि हम गांव में मीटिंग करके आपसी समझौता कर लेंगे।


अन्य पोस्ट