महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 13 सितंबर। महासमुन्द पुलिस ने गांजा के साथ एक नाबालिग समेत 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह सायबर सेल एवं थाना बसना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई है।
पुलिस के अनुसार 10 सितंबर को मुखबिर से सूचना मिली कि एक मोटर साइकिल में गढफ़ुलझर के रास्ते गांजा परिवहन हो यहा है। मुखबिर की सूचना पर बसना पुलिस परसकोल चौक बसना के पास वाहनों की चेकिंग कर रही थी कि ओडिशा के रास्ते गढफ़ुलझर की तरफ से एक मोटर सायकल साइन आते दिखी, जिसे घेराबंदी कर रोका गया। उक्त वाहन में 2 व्यक्ति सवार थे।
नाम पता पुछने पर दोनों में से एक ने अपना नाम राजू पटेल मध्यप्रदेश बताया। दूसरा एक नाबालिग था। ओडिशा आने का कारण व बोरी में क्या रखना पूछे जाने पर बोरी में गांजा होना बताया। जिसके आधार पर वाहन की तलाशी ली गई।
एक प्लास्टिक बोरी में अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला जिसे तौल करने पर 9.850 किलो ग्राम गांजा मिला। वाहन पर अवैध गांजा परिवहन करते पाये जाने पर मौके पर आरोपी को गिरफ्तार कर 09.850 किलो ग्राम बोरी सहित कीमती 1,47,000 रुपये मोटर सायकल कीमती 50,000 रूपये , 02 मोबाइल कीमती 10000 रूपये तथा नगदी रकम 500 रूपये जुमला किमती 2,07,500 रूपये जब्त किया गया। आरोपी से गांजा के संबंध में पूछताछ करने पर ओडिशा से लाना और मध्यप्रदेश में बिक्री करने ले जाना बताया। भारी मात्रा में गांजा परिवहन किये जाने पर आरोपी के विरूद्ध धारा 20 बी के तहत थाना बसना में कार्रवाई की गई।