महासमुन्द

कॉलेज में स्वच्छता -मतदाता जागरूकता कार्यक्रम
12-Apr-2024 2:28 PM
कॉलेज में स्वच्छता -मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

महासमुंद,12अप्रैल। शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद सभागार में स्वच्छता एवं मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

यह कार्यक्रम प्रभात मलिक कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी महासमुंद, एस आलोक सीईओ जिला पंचायत व स्वीप जिला नोडल अधिकारी जिला महासमुंद, निर्भय साहू अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी जिला महासमुंद, डॉ अनुसुइया अग्रवाल  प्राचार्य शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद, डा. मालती तिवारी जिला संगठक रासेयो के मार्गदर्शन में स्वयंसेवकों ने  भारत के लोकतंत्र, शत प्रतिशत मतदान हेतु विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता आयोजित कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया।

सभी उपस्थित अधिकारी एवं स्वयंसेवकों ने हाथ में 26 अप्रैल को जाना है मतदान करके आना है का पोस्टर लेकर मतदान करने का संदेश दिया।  
इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी अजय कुमार राजा शासकीय पीजी कॉलेज महासमुंद, राजेश्वरी सोनी कार्यक्रम अधिकारी शासकीय पीजी कॉलेज  महासमुंद, निर्मल बंजारे श्याम बालाजी कॉलेज, चुम्मन लाल निषाद इंडियन कॉलेज ऑफ एजुकेशन बेलसोंडा, गायत्री चंद्राकर शांत्रीबाई कॉलेज  महासमुंद, वरिष्ठ स्वयंसेवक प्रकाशमणि साहू, दल नायक गोपी सिन्हा, मनोज देवांगन, राजेश्वर ने अपनी सहभागिता दर्ज की। 
 


अन्य पोस्ट