महासमुन्द

सेवानिवृत्ति पर पुलिस कर्मियों को दी विदाई
01-Dec-2021 5:56 PM
सेवानिवृत्ति पर पुलिस कर्मियों को दी विदाई

महासमुंद,1 दिसंबर। पुलिस प्रधान आरक्षक केशव निर्मलकर व प्रधान आरक्षक डोमारनाथ साहू  छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में नियुक्ति पश्चात लंबी सेवा देने के बाद पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हुए।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार में पुलिस अधीक्षक  दिव्यांग पटेल ने सेवानिवृत्त होने जा रहे पुलिस कर्मियों की उपस्थिति में विदाई समारोह आयोजित कर दोनों पुलिस कर्मियों  को ससम्मान विदाई दी।

पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुरकर साहू, उप पुलिस अधीक्षक यातायात राजेश देवांगन, रक्षित निरीक्षक नीतिश आर नायर तथा कार्यालय के स्टाफ उपस्थित रहे।

विदाई समारोह में पुलिस अधीक्षक  दिव्यांग पटेल ने दोनों सेवा- निवृत्त होने जा रहे पुलिस कर्मियों के विभागीय सेवा, डयूटी के प्रति समर्पण व सरल एवम स्वच्छ आचरण कि प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की एवं सेवानिवृत्त कर्मचारी साथ आये परिवार वालो को भी उपहार दिये। अंत में, उपस्थित सभी अधिकारी व कर्मचारियों ने पुष्पगुच्छ, शॉल, श्रीफल, मोमेंटो व उपहार भेंट कर उनके बेहतर स्वास्थ्य एवं खुशहाल पारिवारिक जीवन के लिए शुभकामनाएं दी।


अन्य पोस्ट