महासमुन्द
इमलीभांठा में पेयजल के लिए शुरू हुआ सालों पुराना बंद बोर
01-Dec-2021 5:28 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,1 दिसंबर। इमलीभांठा के नागरिकों कि पेयजल समस्या से निजात दिलाने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने सभापति देवीचंद राठी की मौजूदगी में ट्रांसफार्मर चौक स्थित पुराने बंद बोर को पुन: शुरू किया है। ताकि वहां के नागरिकों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति हो सके।
नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर, सभापति एवं पार्षद देवीचंद राठी, संदीप घोष, पूर्व पार्षद कपिल साहू की मौजूदगी में कल मंगलवार को मोटर पंप फीट कर शुरू किया गया। पालिका अध्यक्ष श्री चंद्राकर के निर्देश पर अबतक वार्ड क्रमांक 1, 2,6,7,9, 10, 13, 15 तथा 16 में नागरिकों के लिए बोर शुरू किया जा चुका है। पालिकाध्यक्ष श्री चंद्राकर ने कहा है कि पानी से बदबू समाप्त नहीं हो जाता जब तक पीने योग्य नहीं बन जाता सभी टैंकर और बोर का पानी पीने के लिए उपयोग करें।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे