महासमुन्द

केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण महंगाई बढ़ी- कांग्रेस
23-Nov-2021 5:13 PM
केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण महंगाई बढ़ी- कांग्रेस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 23 नवंबर।
कल दोपहर प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकारवार्ता में छग कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला ने महामंत्री अमरजीत चावला, संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर, कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ. रश्मि चंद्राकर की उपस्थिति में कहा कि देश की जनता केंद्र की मोदी सरकार के कारण परेशान हैं। क्योंकि महंगाई के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार है। नरेंद्र मोदी के सत्ता में आने के बाद से रोजमर्रा के समानों की कीमत दोगुनी हो गई है और केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण महंगाई बढ़ी है।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने चंद उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए योजना बनाई और उसका क्रियान्यवन किया। इस वजह से महंगाई चरम पर पहुंच गई है। कांग्रेस नेताओं ने नोटबंदी, जीएसटी, आर्थिक कुप्रबंधन, निजीकरण और विदेश नीति की असफलता को महंगाई का मुख्य वजह बताते हुए कहा कि नोटबंदी से देश की अर्थव्यवस्था पटरी से उतर गई।

उनका कहना है कि अतार्किक करारोपण से वस्तुओं के दाम बढ़ गए। वहीं आर्थिक कुप्रबंधन भी जिम्मेदार रहा और डीजल.पेट्रोल के दाम बढऩे से महंगाई लगातार बढ़ती चली गई। वहीं निजीकरण के कारण सार्वजनिक कंपनियां हतोत्साहित हुई है। केंद्र सरकार पड़ोसी देशों बेहतर तालमेल बनाने में असफल साबित हुई है और आयात होकर आने वाली सामग्रियों के दाम बढ़ गए।
 


अन्य पोस्ट