महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 21 नवंबर। शहर के नलों में अब तक बदबूदार गंदा पानी आ रहा है। जानकारी मिली है कि फिल्टर प्लांट में भी लंबे अर्से से फिल्टर प्लांट की सफाई नहीं होने से मलबा करीब चार फिट तक जमा हुआ था। इसकी वजह से शहरवासियों को गंदे व बदबूदार पानी की सप्लाई हो रही थी। सफाई के दौरान निकल रही गंदगी को देखकर अंदाजा लगाई जा रही है कि बीते 10 से 15 वर्षों तक इसकी सफाई नहीं हुई है और पिछले 15 सालों से पालिका के लापरवाह अफसर शहरवासियों को गंदा व बदबूदार पानी पिला रहे हैं।'
मालूम हो कि इस वक्त पालिका के अफसर व जनप्रतिनिधियों के आदेश पर रायपुर की टीम के साथ नपा के 50 कर्मचारी फिल्टर प्लांट की सफाई कर रहे हैं। फिल्टर प्लांट की सफ ाई 36 घंटे से अधिक समय से जारी हो रही है। कहा जा रहा है कि आज रविवार देर रात तक प्लांट की सफाई पूरी होगी। इसके बाद तीन ओवरहैड टैंक की सफाई हेागी। फिल्टर प्लांट व टंकियों की सफाई होने के बाद ही पानी की सप्लाई नलों के माध्यम से होगी।
पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर का कहना है कि पहले फिल्टर प्लांट की सफाई अच्छे से कराई जा रही है। उसके बाद शेष टंकियों की सफाई होगी।
फिल्टर प्लांट में मलबा जमा हुआ है, जिसे पानी से मथाई कर बाहर निकाला जा रहा है। फिल्टर प्लांट की सफाई के बाद नलों में साफ पानी की सप्लाई होगी।
फिल्टर प्लांट में जमे मलबे को निकालने के लिए महासमंद व रायपुर से आए करीब 50 लोगों की टीम शुक्रवार सुबह 7 बजे से लगी हुई है। कल शनिवार रात साढ़े 12 बजे तक टीम की सफाई अभियान जारी रही। इस दौरान टीम ने प्लांट में जमे मलबे को पानी से पहले मथाई की। इसके बाद रात में ही दो व तीन एचपी का मोटर पंप डालकर मथाई हुए गंदे पानी को बाहर निकला गया। देर रात तक मथाई कर पानी का बाहर निकालने का काम चल रहा है।