महासमुन्द

प्रदेश सरकार वैट कम करती है तो और भी सस्ता पेट्रोल लोगों को मिलेगा-सासंद
21-Nov-2021 5:14 PM
प्रदेश सरकार वैट कम करती है तो और भी सस्ता पेट्रोल लोगों को मिलेगा-सासंद

पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करने भाजपा का चक्काजाम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 21 नवंबर।
पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करने की मांग करते हुए एनएच व कलेक्टोरेट मार्ग को घेरकर सडक़ पर बैठकर कल भाजपाइयों ने प्रदर्शन किया। शहर के मध्य से गुजरी राष्ट्रीय राजामर्ग 353 बरोंडा चौक में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने चक्काजाम किया। करीब पौन घंटे के बाद भाजपाई अपने आप उठ गये, तब फिर यातायात बहाल हुआ। इस दौरान न तो उनकी मांगों को सुनने एसडीएम आए और न ही प्रशासनिक अधिकारी। वे बिना मान मनौव्वल के पौने घंटे बाद उठ गए। आंदोलनरत भाजपाइयों को पुलिस ने भी नहीं उठाया।

भाजपाई साढ़े 11 बजे बीटीआई रोड स्थित कार्यालय से रैली निकालकर बरोंडा चौक पहुंचे। इसके बाद एनएच.353 व कलेक्टोरेट जाने वाले मार्ग को घेरकर बैठ गए और सरकार के खिलाफ  नारेबाजी करते रहे। इस दौरान प्रदेश सरकार के खिलाफ  भाजपाइयों ने नारेबाजी की और पेट्रोल डीजल पर वैट कम किए जाने की मांग की। सांसद चुन्नीलाल साहू ने कहा कि देश में कई राज्यों ने वैट कम किया है। प्रदेश सरकार वैट टैक्स कम करती है तो और भी सस्ता पेट्रोल लोगों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि सीमेंट का दाम बढ़ रहा है, खेती के समय यूरिया साढ़े 550-600 रुपए बिकने लगा था। राज्य में महंगाई बेकाबू है।

प्रदर्शन के दौरान सांसद चुन्नीलाल साहू, पूर्व राज्यमंत्री पूनम चंद्राकर, पूर्व विधायक परेश अग्रवाल, रामलाल चौहान, त्रिलोचन पटेल, प्रीतम सिंह दीवान, नपाध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर व अन्य भाजपाई उपस्थित थे। चक्काजाम के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग 353 के अलावा कलेक्टोरेट मार्ग में आवागमन बंद रहा। हालांकि स्थानीय लोग अन्य मार्गो का सहारा लेकर निकल गए लेकिन हाइवे पर चलने वाले वाहनों को करीब पौन घंटे तक रुकना पड़ा। वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। कलेक्टोरेट व बागबाहरा जाने वालों को घूमकर जाना पड़ा।

एसडीएम भागवत जायसवाल का कहना है कि कल शनिवार को बरोंडा चौक में पर चक्काजाम कर भाजपाइयों ने धरना दिया। कुछ देर बाद आवागमन को बहाल किया गया। भाजपा ने पेट्रोल व डीजल में वैटटैक्स कम करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया है। भाजपा कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई को लेकर एसडीएम ने कहा कि राज्य सरकार को रिपोर्ट भेजेंगे।
 


अन्य पोस्ट