महासमुन्द

महासमुंद, 21 नवंबर। चिमरकेल गांव के चार युवकों ने मिलकर एक प्रेमी युवक की पिटाई कर दी। इससे उसका मोबाइल लूट लिया। पुलिस को उक्त घटना की जानकारी प्रार्थी ने दी तो बसना थाना प्रभारी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए चारों के खिलाफ मारपीट व लूटपाट का मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला बसना थाना क्षेत्र के ग्राम गढफ़ुलझर का है।
थाना प्रभारी लेखराम ठाकुर ने बताया कि सांई सरायपाली निवासी कृष्णकांत निषाद अपने दोस्त हेमकुमार निषाद के साथ शुक्रवार को गढफ़ुलझर मेला देखने गया था। घर में काम की वजह से उसका दोस्त मेले से वापस चला गया। मेला स्थल पर वह अकेला था। इसी दौरान अपरान्ह 3-4 बजे ग्राम चिमरकेल के अरूण सिदार, नरेश सिदार, धाकड़ सिंग सिदार तथा सुरेश सिदार ने प्रार्थी कृष्णकांत निषाद की एक लडक़ी से संबंध रखने को लेकर हाथ मुक्का व लात से पिटाई की। प्रार्थी ने वहां से भागने का प्रयास किया लेकिन आरोपी उसकी पिटाई करते रहे और उसके पास रखे मोबाइल को लूट लिया।
प्रार्थी को गांव ले जाकर भी आरोपियों ने पीटा। जैसे तैसे प्रार्थी अपने परिजनों के पास पहुंचा और उक्त घटना की जानकारी दी। इसके बाद थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराई।