महासमुन्द

ओवरहेड टंकियों की सफ ाई के बाद फि ल्टर प्लांट की सफाई शुरू
20-Nov-2021 5:23 PM
ओवरहेड टंकियों की सफ ाई के बाद फि ल्टर प्लांट की सफाई शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 20 नवंबर।
शहर की टंकियों की सफ ाई के बाद भी शहर में गंदे और बदबूदार पानी की सप्लाई जारी है। अत: अब टंकियों की सफाई के स्थान पर पहले फिल्टर प्लांट की सफाई शुरू कर दी गई है।  शुक्रवार की सुबह से ही यहां सफाई अभियान शुरू है। कहा जा रहा है कि रायपुर से आई टीम के साथ मिलकर नगर पालिका के 50 कर्मचारी अगले 48 घंटे में फिल्टर प्लांट की पूरी तरह से सफाई करेंगे। फिल्टर प्लांट की एक-एक टंकी सहित अन्य जगहों की सफाई की जाएगी। शनिवार को भी फिल्टर प्लांट में सफाई का काम जारी है। जानकारी अनुसार बेलसोंडा स्थित फिल्टर प्लांट में भी लंबे अरसे से सफाई नहीं होने के कारण करीब 4 फीट तक काई के मलबे की परत जमी है। इसे हटाने के साथ ही इन टैंकों को केमिकल ट्रीटमेंट के जरिए साफ  किया जाएगा।

गौरतलब है कि लगातार बदबूदार गंदे पानी पीते नागरिकों के हल्ला मचाने के बाद पालिका ने ओवरहेड टैंक की सफाई शुरू कराई। इसके बाद भी नलों से गंदे पानी की सप्लाई होने के कारण अब पालिका ने फिल्टर प्लांट की सफाई का काम शुरू कराया है। इस मामले में पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने कहा-गंदे पानी की सप्लाई की वजह से टंकियों की सफाई गुरुवार को कराई गई थी। दो टंकियों की सफाई के बाद अन्य तीन टंकियों की सफाई के पूर्व फिल्टर प्लांट की सफाई की योजना बनाई गई है। उन्होंने कहा कि अब फिल्टर प्लांट व ओवरहैड टंकियों की सफाई के बाद ही वार्डवासियों को पानी की सप्लाई कराई जाएगी। सफाई अभियान शनिवार को भी जारी रहेगा।

विभागीय जानकारी अनुसार गुरूवार को शहर की तीन ओवरहैड टैंक बस स्टैंड, पिटियाझर एवं नेहरू चौक की सफाई के लिए रायपुर से टीम पहुंची, लेकिन 12 घंटे में केवल दो टंकी बस स्टैंड व पिटियाझर की सफाई ही हो पाई। नेहरू चौक की टंकी की सफाई रात होने की वजह से नहीं हो पाई।

गुरूवार को पालिका प्रशासन की ओर से सूचना जारी की गई थी कि नयापारा अटल आवास एवं नया रावणभाठा के पानी टंकी की सफाई शुक्रवार को होगी। इसके चलते 11 वार्डों में पानी की सप्लाई नहीं होगी, लेकिन शुक्रवार को इन टंकियों की सफाई नहीं हुई।

बताया जा रहा है कि इन टंकियों की सफाई फिल्टर प्लांट की सफाई के बाद की जाएगी।
नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने बताया कि नागरिकों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए फिल्टर प्लांट की सफाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि बीटीआई रोड क्षेत्र के वार्ड नंबर 27, 28, 29 एवं 30 और कलेक्ट्रोरेट कॉलोनी में पूर्व की भांति पानी सप्लाई होगी। नया रावणभाठा पानी टंकी से भी पानी सप्लाई जारी रहेगी। लेकिन वार्ड नंबर 22, 23, 24, 25 तथा वार्ड 26 के कुछ हिस्सों में पानी सप्लाई प्रभावित रहेगा। शेष सभी वार्डों में पानी की सप्लाई नहीं होगी।


अन्य पोस्ट