महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 20 नवंबर। भाजपा तुमगांव सिरपुर मंडल द्वारा सिरपुर के थाना चौकी के पास क्षेत्र में हो रहे अवैध रेत उत्खन्न के विरोध में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम में भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक व पूर्व विधायक डॉ. विमल चोपड़ा, पूर्व राज्य मंत्री पूनम चन्द्राकर, वरिष्ठ भाजपा नेता मोती साहू, तुमगांव सिरपुर मंडल अध्यक्ष पप्पु पटेल, तुमगांव नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश चन्द्राकर, पासिद सरपंच लाला राम निषाद, पूर्व उप सरपंच शंकर ध्रुव, सांसद कार्यालय प्रभारी मोहन साहू, सांसद प्रतिनिधि पवन साहू, भाजयुमो मडंल अध्यक्ष विकास चन्द्राकर, उप सरपंच भरत साहू प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
इस दौरान आईटीसेल प्रभारी अरूण साहू, दुलरवा धीवर, दिनेश निषाद, बलराम निषाद, जितेन्द्र साहू, युवा नेता राजेश ठाकुर, हिरेन्द सोनी, ललित मानीकपुरी, रामु धीवर, कामता मिरी, शत्रुहन ,राहुल कुमार, पवन वैष्णव, राजेश यादव, मनीष वैष्णव, सुरेश मिरी, संतोषी निषाद, चोवा ध्रुव, मनोज सिन्हा, भावेश सिन्हा, पंचु यादव, अर्जुन निषाद,पंचराम साहू, डिगेश सोनवानी, कृती बघेल, सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित थे।