महासमुन्द

सट्टा-पट्टी लिखते दो हिरासत में
19-Nov-2021 5:11 PM
सट्टा-पट्टी लिखते दो हिरासत में

महासमुंद, 19 नवंबर। बागबाहरा पुलिस ने रेलवे स्टेशन एवं मेन रोड के पास दो लोगों को सट्टा पट्टी लिखते हुए पकड़ा। इनके पास से साढ़े 6 हजार रुपए बरामद किया है। दोनों के खिलाफ  पुलिस ने जुआ एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

मुखबीर से पुलिस को सूचना मिली थी कि रेलवे स्टेशन के पास थाना पारा निवासी युनुस खान 35 साल सट्टा लिख रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर युनुस खान को हिरासत में लिया है और उसके पास से नगदी रकम 6020 रुपए व सट्टा पट़्टी बरामद किया। इसी तरह अस्पताल के सामने मेन रोड डेली नीड्स दुकान के सामने सट्टा पट्टी लिख रहे वार्ड क्रमांक 14 पोटरपारा बागबाहरा निवासी कन्हैया देवांगन को हिरासत में लिया है।
 


अन्य पोस्ट