महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 19 नवंबर। शिवसेना द्वारा आयोजित दो दिवसीय बेरोजगार किसान मोर्चा के समापन सभा को संबोधित करते हुए शिवसेना के प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार ने कहा कि 2023 में यदि शिवसेना की छग में सरकार बनी तो प्रत्येक परिवार को एक करोड़ रुपए की गारंटी देते हैं। यह राशि कोई भी सरकार दे सकती है, लेकिन कमीशन खोरी के चलते ओर ध्यान नहीं दे रही है।
उन्होंने कहा कि सिलसिलेवार रोजगारों को रोजगार मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिवसेना ही एक मात्र पार्टी है, जो जनता की जरूरत के मुद्दे उठाती है। पार्टी ने सन 1984 से लेकर लगातार छग जनहित के काम किए हैं। ऐसी कोशिश कांग्रेस भाजपा ने कभी नहीं की। शिवसेना की वजब से राज्य सरकार किसानों को बोनस देने मजबूर होना पड़ा। उन्होंने केवल श्रेय लेने की राजनीति की।
सबसे पहले श्री परिहार ने लोक निर्मान, माईनिंग, आबकारी समेत शासकीय दफ्तरों में व्याप्त भ्रष्टाचार की पोल खोलते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के कारण आम जनता त्रस्त है। समापन सभा को शिवसेना के मधुकर पाण्डेय, रेशम जांगड़े आदि नेताओं ने भी संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में गौहत्या बंद हो और गौ की हत्या करने वालों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज हो। साथ ही प्रदेश में धर्मांतरण रोकने की मांग के अलावा जनसंख्या नियंत्रण कानून, बढ़ती महंगाई को रोकने, किसानों से प्रति एकड़ 25 क्विंटल धान खरीदने आदि की कानून की मांग की।
कार्यक्रम का संचालन नेहा तिवारी ने व आभार प्रदर्शन शिवसेना के प्रदेश उप प्रमुख धर्मेन्द्र सिंह ठाकुर ने किया। इस मौके पर शिवहरि, केशरदत्त,सुनील कुकरेजा, सूरज साहू, संजय नाथ, एचएच सिंह पालीवाल, शुशांत, हिमांशु, राकेश समेत स्थानीय कार्यकर्ता मौजूद थे। मालूम हो कि शिवसेना का बेरोजगार किसान मोर्चा सरायपाली से 16 नवंबर को प्रारंभ होकर महासमुंद पहुंची थी। जहां मांगों का ज्ञापन सौंपने के बाद नेहरू चौक में समापन सभा हुआ। इस अवसर पर जीनत, अजय बंजारे, सेवक दास दीवान, लोकेश्वर चन्द्राकर, अशोक प्रधान, जीवन, सिंपल दुआ, अजय सिंह, छबि आदि मौजूद थे।