महासमुन्द

महासमुंद, 18 नवंबर। जिले में आगजनी से सुरक्षा के इंतजामों की जांच की गई। आगामी दो दिनों में जांच पूरी कर रिपोर्ट सौंप दी जाएगी। कलेक्टर ने 11 नवंबर को इस संबंध में आदेश दिए थे। आदेश के परिपालन में जिले के शासकीय और निजी अस्पतालों के साथ बड़े व्यावसायिक, रिहायशी इलाकों में फ ायर सेफ्टी ऑडिट का काम शुरू हो गया है।
मंगलवार से बागबाहरा अनुविभाग की टीम ने अपने क्षेत्र में जांच शुरू कर दी है। पहले दिन सीएचसी बागबाहरा के साथ ही सुमीत बाजार और अन्य आवासीय कॉम्पलेक्स में फायर सेफ्टी ऑडिट की गई। बागबाहरा एसडीएम राकेश कुमार गोलछा ने बताया कि पिछले दो दिनों से टीम लगातार जांच कर रही है। गुरुवार को भी अनुविभाग क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में सेफ्टी ऑडिट की जाएगी।
जांच टीम अस्पतालों के साथ बड़े व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स और रिहायशी इलाकों की भी ऑडिट कर रही है। कमियां पाए जाने पर उन्हें दूर करने के निर्देश भी दिए जा रहे हैं ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके। अगले दो दिनों में फायर सेफ्टी ऑडिट से संबंधित रिपोर्ट कलेक्टर को सौंप दी जाएगी। बुधवार को पिथौरा अनुविभाग में भी फायर सेफ्टी ऑडिट शुरू की गई। एसडीएम ऋतु हेमनानी के नेतृत्व में टीम ने अस्पतालों की जांच की।
ज्ञात हो कि कलेक्टर डोमन सिंह ने 11 नंवबर को जिलेभर के अस्पतालों के साथ बहुमंजिला इमारतों की जांच कर फायर सेफ्टी के संबंध में तीन दिन में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए थे।
जारी निर्देश के अनुसार सभी ब्लॉक में एसडीएम के नेतृत्व में जांच दल का गठन किया गया था।