महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,18 नवंबर। कलेक्टर डोमन सिंह एवं पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने बुधवार को देर शाम अंतर्राज्यीय सीमा पर स्थित रेहटीखोल जांच चौकी का निरीक्षण किया। पड़ोसी राज्य से अवैध रूप से धान की आवक रोकने सीमा पर आवश्यक व्यवस्था का लिया जायजा और तैनात कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए। इस मौक़े पर एसडीएम सरायपाली नम्रता जैन सहित अधिकारी और पुलिस जवान मौजूद थे ।
कलेक्टर श्री सिंह ने चौकी से अवैध धान परिवहन पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। प्रदेश में धान खऱीदी आगामी 1 दिसंबर से शुरू होगी। उन्होंने कहा कि राज्य और जि़ले किसानों को ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलाना सरकार की प्राथमिकता है। जि़ले के सीमावर्ती राज्यों से आने वाले अवैध धान की परिवहन रोकने के लिए विशेष चेकिंग दल गठित किए गए है। चेकिंग दल में राजस्व, खाद्य, मंडी बोर्ड, सहकारिता, वन, परिवहन सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारियों को शामिल किया गया है।
विशेष चेकिंग दल द्वारा नियमित निगरानी की जाएगी और अनियमितता पाए जाने पर प्रकरण दर्ज कर धान एवं वाहन की जब्ती कर कड़ी कार्यवाही करने को कहा गया है। कलेक्टर ने कहा जि़ले में अवैध धान की आवक को रोकने के लिए ज्यादा सतर्कता बरतने की जरूरत है। जि़ले में पिछले साल की तरह नियमित निगरानी के लिए चेक पोस्ट स्थापित गए है। कलेक्टर ने कहा कि कोचियों व बिचौलियों द्वारा अवैध धान के भण्डारण, परिवहन व बिक्री करते पाए जाने पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।