महासमुन्द

महासमुंद,17 नवंबर। क्षेत्र में रेत के अवैध खनन को लेकर सिरपुर ग्रामवासियों का आक्रोश सोमवार को फूट पड़ा। ग्रामीणों ने एकराय होकर रेत से भरी हाईवा को रोककर जोरदार नारेबाजी के साथ विरोध प्रदर्शन किया।
ग्रामीणों ने कहा कि अस्वीकृत खदान से रेत उत्खनन कर नेताओं द्वारा लंबे समय से कालाबाजारी की जा रही है। क्षेत्रवासी इसका छुटपुट विरोध भी करते रहते हैं, परंतु आतंक के बल पर उन्हें दबा दिया जाता है। क्षेत्र की खराब होती सडक़ें एवं बढ़ती सडक़ दुर्घटना को लेकर लोगों ने संगठित होकर रेत से भरी बिना पिटपास लेकर जाने वाली तीन हाईवा को रोक कर पूर्व विधायक डॉ.विमल चोपड़ा को फोन कर इसकी जानकारी दी। साथ ही बताया कि लगातार प्रशासन को सूचना देने के बावजूद कोई कार्रवाी नहीं हो रही है।
पूर्व विधायक डॉ. विमल चोपड़ा ने कलेक्टर, एसडीएम एवं तुमगांव थाने को फ ोन कर सिरपुर में बढ़ते तनाव एवं आक्रोश एवं अवैध उत्खनन के संबंध में जानकारी देते हुए तत्काल कार्रवाई के लिए कहा। जिसके बाद प्रशासनिक अमले ने पहुंचकर तीनों हाईवे पर कार्रवाई का आश्वासन दिया एवं लोगों के आक्रोश को शांत किया। अवैध उत्खननकर्ताओं ने इस कार्रवाई के दौरान नागरिकों एवं नेताओं को फ ोन कर उठा लेने एवं अंदर करा देने की धमकी दी। फोन पर दिलीप नाम के व्यक्ति की धमकी को स्पीकर से सुनने के बाद आम जनता और ज्यादा आक्रोशित हो गई और गुंडागर्दी के विरोध में जोरदार नारेबाजी प्रारंभ कर दी गई।