महासमुन्द

धान चोरी
16-Nov-2021 6:06 PM
धान चोरी

महासमुंद,16 नवंबर। सिंघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम पंडरीपानी में किसान कैलाश प्रधान के कोठार से 20 कट्टा धान की चोरी होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने किसान की शिकायत पर गांव के ही संदेही राजकुमार बरिहा के खिलाफ  मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। किसान ने अपनी शिकायत में बताया कि उसने 20 एकड़ खेत में वैष्णवी, जुना, सिल्की धान की फसल ली थी। कटाई व मिसाई के बाद सभी प्रकार के धान पैकेट को कोठार में सुरक्षित रखा था। गत 11 नवंबर की रात धान चोरी हो गया था।


अन्य पोस्ट