महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,16 नवंबर। नगर पालिका परिषद में सोमवार की शाम प्रेसिडेंट इन काउंसिल की बैठक में भारी गहमागहमी रही। पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने बैठक में कहा कि शासन से अधोसंरचना मद का एक रुपये भी नहीं मिला। उपाध्यक्ष, सभापति, पार्षदों और एल्डरमैन ने अपने-अपने निधि से वार्डों के विकास के लिए कुल डेढ़ करोड़ का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था, लेकिन शासन ने फाइल लौटा दी।
पालिका अध्यक्ष श्री चंद्राकर ने पदेन सचिव सीएमओ ए के हलदार से सवाल किया कि एक ही कार्य के लिए अधोसंरचना मद से डेढ़ करोड़ दे दिया जाए तो फिर शहर के वार्डों का विकास कैसे होगा? इस पर पीआईसी मेंबरों ने एक मत होकर आपत्ति जताई। बैठक में दुकान और भवन, भूमि नामांतरण के प्रकरण प्रस्तुत किए गए। एक भूमि नामांतरण पर आपत्ति आने की जानकारी मेंबरों को दी गई। जिस पर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि नामांतरण प्रकरण में कोई भी आपत्ति दर्ज होती है तो आपत्तिकर्ता से पुख्ता दस्तावेज लिया जाए, ताकि नामांतरण रोकने का ठोस कारण हो।
इस बीच सीएमओ ने आरक्षण नियमों का जिक्र करते हुए बताया कि आरक्षण के अनुसार ही नामातंरण किया जा सकता है। इस बात पर पालिका अध्यक्ष सहित पीआईसी मेंबरों ने सवाल किया कि सालों पहले बहुत से दुकान, भूमि व्यवस्थापन में दिया गया था। ऐसे में आरक्षण का नियम उस पर लागू नहीं किया जा सकता? इसके बाद सारे नामांतरण प्रकरण का अनुमोदन कर दिया गया।
बैठक में संजय कानन टॉय ट्रेन भी छाया रहा। तत्कालीन कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने जिला खनिज न्यास डीएमएफ मद से टॉय ट्रेन और पटरी पर लगे स्लीपर सहित अन्य कार्य के लिए स्वीकृति दी थी। जिसका टेंडर किया गया था, लेकिन अब टॉय ट्रेन सहित तमाम कार्य की लागत अधिक होने के कारण कार्य को पूरा करने में धनराशि आड़े आ रही है। जिस पर सीएमओ ने अध्यक्ष निधि से राशि देने की मांग पर पालिका अध्यक्ष ने साफ इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि शासन से राशि नहीं मिल रही है, ऐसे में अध्यक्ष निधि का उपयोग टॉय ट्रेन में किया जाए तो फिर अन्य विकास कार्यों के लिए राशि कहा से लाएंगे?
इस दौरान अध्यक्ष सहित मेंबरों ने कहा एक संशोधित पत्र लिखकर कले1टर को भेजा जाए। ताकि अधूरे कामों को पूरा किया जा सके। बैठक में उपाध्यक्ष एवं सभापति कृष्णा चंद्राकर, संदीप घोष, मनीष शर्मा, मुन्ना देवार, माधवी सिक्का, देवीचंद राठी सहित तमाम अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे। प्रेसिडेंट इन कॉसिंल बैठक के बाद नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर ने अन्य पिछड़ा वर्ग के जारी आर्थिक सर्वेक्षण की बैठक ली। जिसमें पूर्व नपाध्यक्ष पवन पटेल, अशोक गिरी गोस्वामी, दानेश्वर सिन्हा, उ8ाम कुमार वर्मा और सतीश यादव मौजूद रहे।
इस दौरान पालिका अध्यक्ष श्री चंद्राकर ने बताया कि ओबीसी वर्ग के लोग शासन की योजनाओं से बंचित ना रह जाए इसके लिए पूरा परिषद संजीदगी से काम कर रहा है। पालिका अध्यक्ष ने बताया कि शहर के वार्डों में डोर टू डोर सर्वे जारी है।