महासमुन्द

बीज निगम अध्यक्ष ने दिया सिंचाई सुविधा का आश्वासन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,15 नवंबर। बहुत अच्छी बात है कि गांवों में हमारी नई पीढ़ी कबड्डी में अच्छी रुचि ले रही है। यह हमारा पारंपरिक खेल है, जिससे तन-मन तो चुस्त होता ही है, खेल भावना भी मजबूत होती है। खेल भावना जीवन के हर क्षेत्र में जरूरी है। राजनीति भी अच्छी भावना से होनी चाहिए। मेरे जीवन का राजनीतिक सफ र आपने देखा ही है। मैंने अपने लिए कभी कोई अवैध काम नहीं किया, मगर जनता के हित का काम हो तो हिचकता नहीं।
छग राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम के अध्यक्ष व पूर्व विधायक अग्नि चंद्राकर ने झलप क्षेत्र के ग्राम जोरातराई में शनिवार देर रात कबड्डी प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर ग्रामीणों की भीड़ भरी सभा को संबोधित करते हुए उक्त बातें कही। वे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। अपने विधायकी कार्यकाल का जिक्र करते हुए श्री चंद्राकर ने कहा कि ग्राम रायतुम में जहां आज हजारों एकड़ खेतों की अपासी हो रही है, वहां तक नहर पहुंचाने में सागौन वन सहित जो बड़ी-बड़ी बाधाएं थीं, उनसे पार होना आसान नहीं था। मगर जनता के सहयोग से सारी बाधाएं पार की। नहर पहुंची तो खेतों में हरियाली और गांव में खुशहाली आई।
निगम अध्यक्ष श्री चंद्राकर को जोरातराई के ग्रामीणों ने बताया कि गांव के नाला में पहले ही बंधान है, वहां जल संरक्षण की अच्छी व्यवस्था की जा सकती है। इससे न केवल गांव में भूजल स्तर ऊपर उठेगा, बल्कि पूर्व निर्मित नहर से जोडक़र उसका पानी खेतों तक भी पहुंचाया जा सकता है। इस पर श्री चंद्राकर ने सर्वे कराकर प्राथमिकता के साथ इस कार्य को पूरा कराने का आश्वासन दिया।
अध्यक्षता कर रहे मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के सदस्य मोहित ध्रुव ने क्षेत्र के ग्रामीणों की मांग पर ग्राम पंचायत तुरेंगा के आश्रित ग्राम पटपरभाठा में ४ लाख की लागत से सामुदायिक भवन और कमारडेरा में निर्माणाधीन सामुदायिक भवन के अलावा रंगमंच निर्माण की घोषणा की।
विशेष अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल ने कबड्डी के खिलाड़ी और आयोजक युवाओं का उत्साहवर्धन किया।
ग्राम जोरा के बच्चों को नकद पुरस्कार अतिथियों द्वारा प्रदान किए गए। निगम अध्यक्ष अग्नि चंद्राकर ने कबड्डी फड़ में फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता का पहला मैच रायतुम और तुरेंगा के बीच खेला गया। इस अवसर पर युवा नेता दिव्येश चंद्राकर, वरिष्ठ नेता नारायण नामदेव, रवि साहू, जनपद सदस्य प्रतिनिधि कमलेश ध्रुव, तुरेंगा सरपंच प्रतिनिधि होरीलाल दीवान, पूर्व सरपंच रमन सिंह ठाकुर, पटेवा टीआई कुमारी चंद्राकर, पत्रकार व सामाजिक कार्यकर्ता नोहर साहू, सरेकेल उपसरपंच मोहन ध्रुव, गंगू ठाकुर, सोनू राज, गोवर्धन निर्मलकर, होम सिन्हा, जोगीडिपा के पूर्व सरपंच राजेन्द्र गंगवंशी, शेषराम हरदेव, राजकुमार, वीरेंद्र सिंह ठाकुर,निरंजन पटेल, बाबूलाल पटेल, भैयाराम दीवान, डिगेश्वर यादव, लिलेश कुमार, मनोज कुमार ध्रुव सहित क्षेत्र से बड़ी संक्या में पहुंचे ग्रामीणजन, खिलाड़ी युवा, महिलाएं और बच्चे उपस्थित थे।