महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,15 नवंबर। पूर्व जनपद सदस्य योगेश्वर चंद्राकर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से असमय बारिश से हुई किसानों की फसल हानि के लिए शीघ्र क्षतिपूर्ति जारी करने की मांग की है।
किसान नेता ने कहा कि जहां बारिश के मौसम में बारिश न होने से पूरे क्षेत्र में अकाल की स्थिति है, फि र तना छेदक, माइट और भूरा माहो ने किसानों की फसल को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। कोरोना महामारी के इस विषम परिस्थितियों के बीच किसानों ने कर्जा कर दवाइयों का छिडक़ाव कर फसल बचाने का प्रयास किया। और अब जब हरहुना और सरना जैसे धान खेतों में जोरों से कटाई के दौर में है, ऐसे में रविवार को हुई छह घंटे से ऊपर की असमय बारिश ने किसानों की रही सही फसल की उममीदों पर पानी फेर दिया है। जहां एक ओर खेतों में कटी फसल पानी में डूब गए है। वहीं खलिहानों में मिजाई हुई फसल खरीदी में हुई एक माह के देरी के चलते भीगे पड़े हैं। धान की फसल अंकुरित होने की स्थिति में आ गया है और जो फसल कटे नहीं है उन खेतों में धान के पौधे झुककर पानी में डूब गए हैं।