महासमुन्द

नवाचारी शिक्षकों के मॉडलों का होगा प्रदर्शन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,13 नवंबर। राज्य में स्कूली शिक्षा में गुणवत्ता सुधार के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय शिक्षा समागम 2021 का आयोजन 14 व 15 नवंबर को रायपुर में आयोजित किया गया है। यह समागम पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम, साइंस कॉलेज मैदान रायपुर में होगा। इसमें प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में हुए नवाचारों का प्रस्तुतिकरण होगा। साथ ही दूसरे राज्यों के शिक्षकों के नवाचारों को भी साझा किया जाएगा।
जिले में भी जवाहर जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय शिक्षा समागम 2021 में सहभागिता के लिए जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मिशन समन्वयक द्वारा आवश्यक तैयारियां कराई जा रही है। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिले से 2 छात्र व 3 शिक्षक इस कार्यक्रम में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।
इनमें बागबाहरा ब्लॉक के सरकारी उच्च प्राथमिक शाला सम्हर के 7वीं का छात्र वरूण पटेल तीरंदाजी क्षेत्र में और सरायपाली ब्लॉक के सरकारी उच्च प्राथमिक शाला कसडोल के 7वीं का छात्र विश्वनाथ मेहेर हाथकरघा से साड़ी निर्माण के क्षेत्र में प्रतिनिधित्व करेगा, वहीं जिले के प्राथमिक शाला रामखेड़ा की शिक्षक कविता देवांगन, सरकारी प्राथमिक शाला धरमपुर (सम्हर) के शिक्षक रिंकल बग्गा और स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिस मीडियम स्कूल सरायपाली के शिक्षक यशवंत कुमार चौधरी नवाचारी कार्यों को समागम में प्रस्तुत करेंगे।
समागम में प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र खासकर कोरोना काल में शिक्षकों द्वारा किए गए नवाचारी कार्य प्रस्तुत किए जाएंगे। नवाचारी शिक्षकों के मॉडलों का भी प्रदर्शन होगा। ये सभी शिक्षक अपने द्वारा किए गए नवाचारी कार्यों के मॉडलों का प्रदर्शन करेंगे।