महासमुन्द
उगते सूर्य को छठ व्रतियों ने दिया अघ्र्य
11-Nov-2021 5:08 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 11 नवंबर। महापर्व छठ पूजा के तीसरे दिन बुधवार को पुत्र की लंबी आयु की कामना के लिए महिलाओं ने निर्जला व्रत रखकर शाम को ढलते सूरज को महामाया तालाब में पानी में खड़े होकर अघ्र्य दिया। इसके बाद छठ मैय्या की पूजा अर्चना की। देर शाम पूजा अर्चना के बाद व्रती महिलाएं घर जाकर कोसी भरी।
आज सुबह ये महिलाएं फिर से तट पर उगते हुए सूर्य को अघ्र्य देकर पारण किया और फिर प्रसाद ग्रहण कर व्रत का समापन किया।
मालूम हो कि जिले में जगह-जगह महिलाओं ने तालाब व नदी के तट पर सूर्य को अघ्र्य दिया। इस दौरान बच्चों ने तट पर आतिशबाजी की। वहीं लोगों ने एक दूसरे का छठ पर्व की बधाई दी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे