महासमुन्द

लोहरीनडीपा मिनी आंबा कार्यकर्ता समेत 4 कार्यकर्ता व 4 सहायिका बर्खास्त
10-Nov-2021 5:07 PM
लोहरीनडीपा मिनी आंबा कार्यकर्ता समेत 4 कार्यकर्ता व 4 सहायिका बर्खास्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 10 नवम्बर।
बसना ब्लॉक के ग्राम पंचायत लोहरीनडीपा के मिनी आंगनबाड़ी की कार्यकर्ता उर्मिला सिदार को महिला एवं बाल विकास विभाग ने बर्खास्त कर दिया है।
ज्ञात हो कि कार्यकर्ता लगभग साल भर से अपने काम पर नहीं आई है, जिसके कारण नन्हें बच्चों को दूसरे आंगनबाड़ी केंद्रों में जाना पड़ता था। बसना महिला बाल विकास के परियोजना अधिकारी चंद्रहास नाग के अनुसार इस केंद्र के साथ ब्लॉक के कुल 4 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व 4 आंगनबाड़ी सहायिका को बर्खास्त किया गया है।

इसके तहत दुधिपाली, धुटीकोना, चिपरिकोना और लोहरीनडीपा आंगनबाड़ी केंद्र की कार्यकर्ताओं को बर्खास्त किया गया है। वहीं हेडसपाली 2, बिछिया सा 3, बरडीह 2 व कोलिहादेवरी से 1 सहायिका को भी बर्खास्त किया गया है। महिला एवं बाल विकास विभाग बसना के परियोजना अधिकारी के मुताबिक बसना ब्लॉक के तहत 11 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व 22 आंगनबाड़ी सहायिका की नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है।

परियोजना कार्यालय बसना में आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 24 नवंबर है। भर्ती घुतिकोना1, दूधिपाली, बिजराभांठा, चिपरिकोना 2, पापाली, हारिल छापर, पडक़ीपाली, गिधली, लोहरिनडीपा, चिपरिकोना मिनी, कर्राभौना मिनी सहित 11 गांवों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए आवेदन आमंत्रित हैं। साथ ही सहायिका पद के लिए हेडसापाली से 2, बिछिया सा से 3, बरडीह, कोलिहादेवरी से 2, घूटीकोना 1, आमापाली में 1 के अलावा अन्य जगहों पर नियुक्ति होनी है।


अन्य पोस्ट