महासमुन्द

महासमुंद, 9 नवम्बर। सरायपाली के मोबाइल दुकान में मोबाइल खरीदने पहुंचे दो अज्ञात लोगों ने खरीदी के बहाने दो मोबाइल पार कर दिया। दुकान संचालक की सूचना पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शहर के वार्ड 6 जयस्तंभ चौक निवासी करण अग्रवाल की मकान के नीचे में राजा मोबाइल के नाम से दुकान है। विगत 6 नवंबर दोपहर करीब सवा 2 बजे दुकान में एक मोटर साइकिल में दो अज्ञात व्यक्ति ग्राहक बनकर मोबाइल खरीदने आए और मोबाइल दिखाने कहा। इसके बाद 33500 व 17500 रुपए मूल्य के दो मोबाइल पसंद कर उनका बिल बनाने को कहा। इसी बीच दोनों ने और मोबाइल दिखाने को कहा। जैसे ही करण मोबाइल निकालने के लिए मुड़ा, दोनों पसंद की हुई मोबाइल व बिल लेकर फरार हो गए। पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात दो के खिलाफ धारा 379 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच में लिया है।