महासमुन्द

जुआ खेलते 21 पकड़ाए, एक लाख नगद जब्त
09-Nov-2021 7:27 PM
जुआ खेलते 21 पकड़ाए, एक लाख नगद जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बागबाहरा, 9 नवंबर। बागबाहरा पुलिस ने सोमवार को मुखबिर की सूचना पर वार्ड 4  थानापारा बागबाहरा में जुआ खेल रहे 21 लोगों को धर दबोचा। पुलिस ने मौके से 1,06, 860 रुपए नगद व 52 पत्ती तास भी जब्त किया।

पकड़े गए आरोपियों में लोकेश साहू (28)वार्ड नं0 08 कर्रापारा, अतिश कुमार (30)वार्ड नं0 4 थानापारा, अमन श्रीवास्तव (25), अमन सलूजा (28), अभिषेक यादव (20) झलप चौक, रवि खरे (26), जयश साहू (38), राजेन्द्र कुमार यादव (28), प्रविण सोनी (35), देवेन्द्र तावरकर (28), विवेक अग्रवाल (32), अभिजीत राय (32), प्रवीण छाबड़ा (32), रनेन्द्र छाबड़ा (26), राम लाल निषाद (42), शिवम बगानी (24), रवि चन्द्राकर (29), निरज वर्मा (35), सन्नी उर्फ सुभांक (26), निरज सोनी (31), अभिनव (29) हैं।

आरोपियों के पास से कुल नगदी रकम 106860 रूपये एवं 52 पत्ती ताश को गवाहों के समक्ष जब्त किया गया। आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 13 जुआ एक्ट का पाये जाने से गिरफ्तार कर अपराध जमानतीय होने से जमानत मुचलका में रिहा किया गया है।

आरोपियों के विरूद्ध थाना बागबाहरा में धारा 13 जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। सम्पूर्ण कार्रवाई में निरीक्षक दिपेश जयसवाल, सउनि जनकलाल पटेल, आरक्षक एकलव्य बैस, शंकर ठाकुर, विक्रम लहरे, जमुना प्रसाद भास्कर, राजकुमार जांगड़े का विशेष योगदान रहा।


अन्य पोस्ट