महासमुन्द

डिवाइडर से टकराई बाइक, चालक की मौत
09-Nov-2021 6:14 PM
डिवाइडर से टकराई बाइक, चालक की मौत

महासमुंद, 9 नवंबर। भुकेल के पास ग्राम जगत में नेशनल हाइवे की डिवाइडर से सोमवार को एक बाइक टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार रही कि चालक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना कल दोपहर 2 बजे की बताई जा रही है, जिसमें चालक किसी को बचाने के प्रयास में डिवाइडर से जा टकराया। उक्त अज्ञात व्यक्ति धमतरी जिले का मूल निवासी है व तुमगांव में शासकीय 108 एम्बुलेंस का वाहन चालक था। जगत ग्राम की ओर से शाम को आते हुए किसी को बचाने में स्वयं रोड के डिवाइडर से टकरा जाने से 7 फ ीट दूर जा गिरा। उसके सिर पर गहरी चोट आई और मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया।


अन्य पोस्ट