महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 9 नवम्बर। ग्राम पंचायत गढ़सिवनी में गत दिवस मातर उत्सव का आयोजन किया गया। इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्राकर शामिल हुए।
उन्होंने कहा कि कहा छत्तीसगढ़ के गांवों में मातर, मेला, मड़ई की प्राचीन परंपरा है। इसमें सब से खुशी की बात यह है कि गांव में सभी इसे आपसी भाई-चारे के साथ मिलकर मनाते हैं, जिससे त्योहार की रौनक और भी बढ़ जाती है। अध्यक्षता सरपंच जयश्री सोनकर ने की। विशेष अतिथि के तौर पर सभापति संदीप घोष, तुमगांव नगर पंचायत उपाध्यक्ष पप्पू पटेल, पूर्व सरपंच तोमन सिंह ध्रुव, दुलेश सोनकर, ओमप्रकाश सोनकर व दिलेश्वर पुरी गोस्वामी शामिल हुए।
इस अवसर पर भाजपा कार्यकरिणी सदस्य संतोष वर्मा, कृष्ण कुमार साहू, राजेश साहू, खेदूराम साहू, रेवाराम साहू, चिंताराम निषाद, विकास चंद्राकर, पुरुषोत्तम सोनकर, नारायण साहू, डा. प्यारेलाल सोनकर, डा. खेमराज सोनकर, कोमल सिंह ध्रुव, सुरेश साहू, टीकाराम सोनकर, जितेन्द्र देवदास, बिरेन्द्र निषाद आदि उपस्थित थे।