महासमुन्द

मोपेड की टक्कर से बाइक सवार तीन गंभीर
08-Nov-2021 5:31 PM
मोपेड की टक्कर से बाइक सवार तीन गंभीर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 8 नवंबर।
खल्लारी थाना क्षेत्र के ग्राम आंवराडबरी के पास सामने से आ रहे मोपेड की टक्कर से बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को डायल 112 के माध्यम से सीएचसी बागबाहरा लाया गया। पुलिस ने मोपेड चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस के अनुसार ग्राम जोनींद्रानाथपुर थाना पाइकमाल जिला बरगढ़ ओडिशा निवासी आनंद ध्रुव पिता परमानंद ध्रुव 6 अक्टूबर की सुबह अपनी बहन हिरन बाई और मां पिथोडीन को बाइक क्रमांक सीजी 04 एमके 4367 में बिठाकर ओडिशा अपने गांव जा रहा था। सुबह साढ़े 11 बजे एनएच-353 रोड भीमखोज रैताल मोड के पास ग्राम आवंराडबरी के पहुंचा था तभी विपरीत दिशा से आ रही मोपेड ने टक्कर मार दी।
 


अन्य पोस्ट