महासमुन्द
30 तक आनॅलाइन आवेदन
08-Nov-2021 5:09 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
महासमुंद,8 नवम्बर। जिले के सरकारी, निजी कॉलेजों व आईटीआई में एडमिशन ले चुके विद्यार्थियों को इस साल भी छात्रवृत्ति दी जाएगी। लेकिन इसके लिए 30 नवंबर तक आनॅलाइन आवेदन करना होगा। पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए सोमवार से ही पोर्टल ओपन हो गया है।
इस संबंध में आदिम जाति व अनुसूचित जाति विकास नवा रायपुर के आयुक्त की ओर से जारी सूचना के मुताबिक संस्थाओं के प्रस्ताव, स्वीकृति लॉक करने के लिए विभाग की ओर से अलग.अलग तिथि निर्धारित की गई है। इसका अवलोकन वेबसाइट में भी किया जा सकता है। पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के लिए ऑनलाइन दस्तावेज के संबंध में कर्मा कन्या महाविद्यालय सहित अन्य कॉलेजों में प्रबंधन की ओर से विद्यार्थियों को सूचना दी जा रही है कि ऑनलाइन आय, जाति, निवास प्रमाण-पत्र अनिवार्य है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे