महासमुन्द

पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करने की मांग
07-Nov-2021 5:23 PM
पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करने की मांग

भाजयुमो कार्यकर्ताओं का राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बागबाहरा, 7 नवंबर ।
भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर भारतीय जनता युवा मोर्चा बागबाहरा शहर मंडल के द्वारा भूपेश सरकार के खिलाफ पेट्रोल और डीजल पर राज्य सरकार द्वारा लगाए जाने वाले भारी भरकम वेट में कटौती नहीं किए जाने के विरोध में जोरदार नारेबाजी करते हुए बागबाहरा नगर के वार्ड नं 9 में स्थित पेट्रोल पंप के सामने प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन के दौरान भाजयुमो जिला अध्यक्ष जसराज बाला चंद्राकर ने बताया कि एक ओर जहां दीपावली महापर्व पर केंद्र की जनहितैषी मोदी सरकार ने जनमानस को राहत देते हुए पेट्रोल में 5 तथा डीजल में 10 एक्साइज ड्यूटी कम किया है, वहीं दूसरी ओर पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले राज्य के भारी भरकम टैक्स पर किसी प्रकार की कमी न करना, कांग्रेस सरकार का असली चेहरा उजागर करता है।

भाजयुमो जिलाध्यक्ष ने कहा कि हम युवा मोर्चा के कार्यकर्ता मांग करते हैं कि तत्काल प्रदेश सरकार पेट्रोल-डीजल के टैक्स में कटौती करके प्रदेश की जनता के हित में फैसला करें। नहीं तो युवा मोर्चा भारी भरकम टैक्स के खिलाफ प्रदर्शन को और तेज करके जनता को कांग्रेस सरकार के असली चेहरा को दिखाने का कार्य करेगा।

युवा मोर्चा के प्रदर्शन में जिला पंचायत सदस्य अलका चंद्राकर, नरेश चंद्राकर, दुबे लाल साहू, संजय माल्वे, पूनम चंद्राकर, हेमंत तिवारी, नरेंद्र बग्गा, मंडल अध्यक्ष नारायण ताण्डी, नितेश पांडे, सिकंदर सोनवानी, दुर्गाशंकर दुबे, गगन बघेल, जय किशन देवांगन, अशोक दीप, गौरव साहू, गणेश कोसरिया, पृथ्वी सिंह राजपूत, दुर्गेश राजपूत, सुमित देवांगन, मनीष तिवारी, राज सिंह राजपूत, किशन नायक ,गौरव चौहान, रोहित सोनवानी, गिरीश चक्रधारी, रामनारायण बघेल, कैलाश ताण्डी, राम ताण्डी, परमेश्वर साहू, अमन दीप, नीरज चंद्राकर आदि भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे।
 


अन्य पोस्ट