महासमुन्द

धनतेरस पर बाजार में रौनक, करोड़ों का कारोबार
03-Nov-2021 5:55 PM
धनतेरस पर बाजार में रौनक, करोड़ों का कारोबार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 3 नवम्बर।
मंगलवार को धनतेरस पर्व पर महासमुंद जिले के बाजार में सभी सेक्टरों में जमकर खरीदी हुई। सुबह से ही जिला मुख्यालय का बाजार ग्राहकों से गुलजार रहा, जो देर रात तक बना रहा।

धनतेरस पर जिलेभर में ऑटोमोबाइल में अकेले टू-व्हीलर सेगमेंट में ही 11 करोड़ रुपए से अधिक का कारोबार हुआ है। जिलेभर में विभिन्न कंपनियों के टू-व्हीलर सेगमेंट में लगभग 1600 गाडिय़ां बिकी हैं। जिसके तहत 11 करोड़ रुपए से भी अधिक का व्यापार हुआ है। सराफा बाजार में शहर में ही डेढ़ करोड़ रुपए से अधिक का व्यापार हुआ है। वहीं जिले के अन्य बड़े शहरों में भी धनतेरस पर सोने-चांदी व रत्नों की जमकर खरीदी हुई है। इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर में भी जमकर खरीदी हुई है। बर्तन, कपड़े और फर्नीचर सेक्टर में भी काफी अच्छी खरीदी देखने को मिली।
 


अन्य पोस्ट