महासमुन्द

बैंकों-एटीएम में किसानों की भारी भीड़
02-Nov-2021 9:44 PM
बैंकों-एटीएम में किसानों की भारी भीड़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

पिथौरा, 2 नवंबर। नगर के बैंकों एवं एटीएम में आज सुबह से किसानों की भारी भीड़ लगी है। परन्तु किसानों के खाते में किसान न्याय योजना की किस्त जारी होने के बाद भी नहीं पहुंचने से किसान आज त्योहार के कारण निराश होने के बाद भी योजना की किस्त आने की प्रतीक्षा में लाइन में ही खड़े रहे।

छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा जारी किसान न्याय योजना की अंतिम किस्त आज धनतेरस के दिन भी किसानों के खातों तक नहीं पहुंच पाई है।  आज धनतेरस की खरीदी करने की नीयत से किसान सुबह से ही रुपये निकलवाने बैंंक एवं एटीएम के सामने लाइन में लग चुके है। परन्तु इन पंक्तियों के लिखे जाने दोपहर डेढ़ बजे तक योजना की राशि किसानों के खाते में जमा नहीं हो पाई है। इस संबंध में बैंक अधिकारियों का कहना है कि उक्त योजना की राशि सीधे किसानों के खाते में ही ट्रांसफर की जाती है, इसमें स्थानीय बैंकों की कोई भूमिका नहीं रहती।


अन्य पोस्ट