महासमुन्द

दहेज प्रताडऩा, पति-ससुर पर जुर्म दर्ज
28-Oct-2021 4:20 PM
दहेज प्रताडऩा, पति-ससुर पर जुर्म दर्ज

महासमुंद, 28 अक्टूबर। विवाद के बाद दहेज में बाइक व 50 हजार रुपए नगदी मांगने वाले पति व ससुर के खिलाफ  पुलिस ने दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार ग्राम अमलीडीह निवासी लिलेश्वरी साहू का विवाह ग्राम भीखापाली तेंदूकोना निवासी केशो उर्फ  केशव के साथ हुआ था। विवाह के दो-तीन महीने बाद विवाहिता को पति केशो एवं ससुर गोपाल साहू दोनों मिलकर 50 हजार रुपए एवं मोटर साइकिल लेकर आना कहकर प्रताडि़त करने लगे। इससे परेशान होकर प्रार्थिया 7 अक्टूबर को अपने मायके अमलीडीह रायपुर चली गई। इसके बाद महिला का पति रायपुर पहुंच गया और तीन दिन तक लडक़ी के माता-पिता से मोटर साइकिल तथा 50 हजार नगदी रकम दहेज के रूप में मांगकर मारपीट की।


अन्य पोस्ट