महासमुन्द

नवनिर्मित व्यावसायिक परिसर में चोरी
06-Sep-2021 6:30 PM
नवनिर्मित व्यावसायिक परिसर में चोरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 6 सितंबर।
बागबाहरा के पिथौरा चौक में नवनिर्मित व्यावसायिक परिसर की दुकान से अज्ञात चोरों ने साढ़े 12 हजार रुपए का सामान चुरा लिया। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ  मामला दर्ज कर पतासाजी में जुट गई है। बताया जा रहा है कि नवनिर्मित व्यावसायिक परिसर में निर्माण कार्य के दौरान शेष सामग्री को प्रार्थी ने रखा। इसी को अज्ञात चोर ले गए।

बागबाहरा थाने से मिली जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 11 बाबू सागर चंद वार्ड बागबहारा निवासी अंकित जिंदल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि पिथौरा चौक बागबाहरा के पास व्यावसायिक परिसर का निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद नव निर्मित व्यावसायिक परिसर की एक दुकान में बचे हुए निर्माण सामग्री टूल्लू पंप, 3 नग जिंदल प्रोफाइल सीट, बिजली फिटिंग सामान तार व बटन साकेट कुल कीमती 12 हजार 500 रुपए के सामान को ताला बंद कर रखा था। बीते 29 अगस्त सुबह व्यावसायिक परिसर पहुंचा तो निर्मित मकान के लोहे का ग्रिल कट हुआ था। ताला खोलकर अंदर जाकर देखा तो वहां रखा एक भी सामान नहीं था। अज्ञात चोरों ने सामान चुरा लिए था। इसके बाद प्रार्थी ने मामले की शिकायत कल 5 सितम्बर को दर्ज कराई है।
 


अन्य पोस्ट