महासमुन्द

गांजा तस्करी के आरोप में दो हिरासत में
06-Sep-2021 10:03 AM
गांजा तस्करी के आरोप में  दो हिरासत में

महासमुंद, 5 सितम्बर। पिथौरा क्षेत्र के रहने वाले दो युवकों को पुलिस ने गांजा तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है। ये दोनों ओडिशा से गांजा लेकर बागबाहरा के रास्ते पिथौरा लौट रहे थे। इसी दौरान थाना चौक के पास दोनों को पकड़ा गया। इनके पास से 4 किलो गांजा बरामद किया गया है, जिसकी कीमत 60 हजार रुपए आंकी गई है। पिथौरा पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

पिथौरा थाना प्रभारी केशव कोसले ने बताया कि गांजा तस्करी के आरोप में ग्राम बरेकेल खुर्द पिथौरा निवासी काशीराम भारद्वाज (34) एवं कृष्ण कुमार सत्यम (24) को गिरफ्तार किया है। ये दोनों बिना नंबर की बाइक से परिवहन कर रहे थे। इनके पास रखे सफेद रंग के थैले की तलाशी ली गई तो 4 किलो गांजा बरामद हुआ। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वह ओडिशा से गांजा लेकर गांव जा रहे थे। क्षेत्र में वे अवैध रूप से इसकी बिक्री करते। पुलिस ने परिवहन में प्रयुक्त बाइक को भी जब्त कर लिया है।


अन्य पोस्ट