महासमुन्द

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 5 सितम्बर। आम आदमी पार्टी महासमुंद के विधानसभा प्रभारी संजय यादव ने विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी है कि आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता पूरे विधानसभा में संगठन विस्तार के लिए लगातार दौरा कर रहे हैं।
इसी कड़ी में कल आम आदमी पार्टी महासमुंद के विधानसभा प्रभारी संजय यादव, विधानसभा संगठन प्रभारी मधुयादव, विधानसभा कोषाध्यक्ष श्रवण घ्रुव, जिला मीडिया प्रभारी सेवाराम साहू, ब्लाक उपाध्यक्ष बी डी वर्मा ने संगठन निर्माण हेतु दौरा किया। जिसके तहत कछारडीह से संतू यादव, चैत राम कैवर्थ, कमल लोचन पटेल, परमानंद ध्रुव, राय सिंग यादव, श्यामलाल कैवर्थ, गोंगल से ईश्वरदास साहू, सरेकेल से हरदीप वैष्णव, सालिकराम बघेल, भूखन लाल साहू, झलप से मोहन अग्रवाल, पाटन दादर से वर्तमान जनपद सदस्य कुंती कमलेश ध्रुव, प्रेमसिंग ध्रुव को आम आदमी पार्टी की टोपी पहनाकर पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कराई गई।
गौरतलब है कि पार्टी संगठन निर्माण के साथ साथ आम आदमी पार्टी अब महासमुंद जिले में भी जनता की समस्याओं से रूबरू होते जा रही है। महासमुंद नगर पालिका परिषद में एक पार्षद आम आदमी पार्टी की पहले से ही है। तभी से लगातार इसके सदस्य आम लोगों के हालचाल पूछ रहे हैं। कल भी पार्टी के पदाधिकारियों ने सरेकेल गांव के वार्ड नंबर 4 में पानी की समस्या को लेकर तत्काल पंचायत सचिव से फोन पर चर्चा की। सरेकेल से पाटन दादर तक सडक़ बनाने की मांग विगत कई वर्षो से ग्राम वासी करते आ रहे हैं, सडक़ बनाने का आश्वासन पूर्व विधायक तथा वर्तमान सरकार के विधायक के द्वारा कई बार दिया जा चुका है लेकिन आज पर्यंन्त तक सडक़ नहीं बन पाया है। आम आदमी पार्टी ने सडक़ की समस्या को गंभरता से लेते हुए इसके निराकरण के लिए उपयुक्त कदम उठाने का आश्वासन दिया है और कहा है कि जरूरत पडऩे पर पार्टी ग्रामीणों के साथ मिल कर आंदोलन एवं धरना- प्रदर्शन भी करेगी।