महासमुन्द

महाविद्यालय में प्रवेश के दो चरण समाप्त: बावजूद जिले के 10 कॉलेजों में 1500 सीटें खाली
05-Sep-2021 8:46 PM
महाविद्यालय में प्रवेश के दो चरण समाप्त: बावजूद जिले के 10 कॉलेजों में 1500 सीटें खाली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 5 सितम्बर।
महाविद्यालय में प्रवेश के दो चरण समाप्त हो गए हैं, इसके बावजूद जिले के 10 कॉलेजोंं में 1500 सीटें खाली हैं। इन सीटों में 30 सितंबर तक प्रवेश दिया जाएगा। इसके लिए महाविद्यालयों के लिए मेरिट सूची जारी नहीं की जाएगी। महाविद्यालयों के पास जो लिस्ट भेजा गया है, उसी लिस्ट के आधार पर प्रवेश होगा। लेकिन पहले जिनका नंबर अधिक होगा उसे ही प्रवेश दिया जाएगा।

वहीं कुछ महाविद्यालयों में पहली सूची में जो प्रवेश के लिए वंचित रह गए हैं, उन्हें भी दोबारा मौका दिया जा रहा है। विद्यार्थी महाविद्यालय पहुंचकर प्रवेश ले सकते हैं। माता कर्मा कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रमेश देवांगन ने बताया कि महाविद्यालय में अब मेरिट लिस्ट जारी नहीं होगी। सभी महाविद्यालय के प्राचार्य अपने बनाए व्यवस्था के अनुसार विद्यार्थियों को प्रवेश दे सकते हैं। उन्होंने बताया कि पहली सूची में नाम आने वाले जिन लोगों ने प्रवेश नहीं लिया था, उन्हें शनिवार तक मौका दिया गया था। सोमवार से तीसरी लिस्ट निकालेंगे उसमें चयन सूची के साथ वे 50 प्रतिशत वेटिंग सूची भी जारी करेंगे।

विभागीय जानकारी के अनुसार जिले के 10 शासकीय महाविद्यालय में से 8 महाविद्यालय में सीटें अभी भी खाली है। जिला मुख्यालय स्थिति महाप्रभु वल्लभाचार्य व सरायपाली महाविद्यालय में स्नातक बीए, बीकॉम की सीटें फुल हो गई है। वहीं बीएससी गणित व बायो में कुछ ही सीट शेष हैं, वो भी सोमवार को भर जाएंगी। केवल डीएसीए, बीसीए की सीटें ही खाली हैए उन्हें सूची के आधार पर प्रवेश दिया जा रहा है। 
 


अन्य पोस्ट